vidisha 1

'ब‍िकिनी फोटोज लाइक करते हैं तो बेबी बंप क्यों नहीं', प्रेग्नेंसी पर बोलीं एक्ट्रेस विदिशा

AT SVG latest 1

14 June 2024

Credit: Instagram

vidisha 7

'भाबीजी घर पर है' फेम एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव ने पिछले साल बेटी आध्या को जन्म दिया था. इन दिनों वो मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं.

बेबी बंप दिखाने पर हुईं ट्रोल

vidisha 2

ईटाइम्स से बातचीत में विदिशा ने बताया कैसे मैटरनिटी फोटोशूट शेयर करने, बेबी बंप दिखाने पर उन्हें ट्रोल किया गया था.

Vidisha 8

वो बोलीं- मैंने बेबी बंप दिखाया. ये मेरी बॉडी है. अंदर बच्चा है, इस पर मुझे गर्व है और मैंने फ्लॉन्ट किया. जब मैं बिकिनी फोटो शेयर कर सकती हूं तो बेबी बंप क्यों नहीं.

Vidisha 9

अगर लोग बिकिनी फोटोज को पसंद कर रहे हैं तो मुझे नहीं लगता उन्हें बेबी बंप से दिक्कत होनी चाहिए. मेरे फैसले पर कोई सवाल नहीं उठा सकता.

vidisha 6

एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्हें ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ा. लोग कहते थे- क्या जरूरत थी ऐसे फोटोशूट कराने की. मैं कभी इसे सीरियसली नहीं लिया.

vidisha 4

विदिशा ने कहा- मैंने अपनी प्रेग्नेंसी प्लान नहीं की थी. 'भाबीजी घर पर है' शो 9-10 महीने पहले ही जॉइन किया था. फिर मैं प्रेग्नेंट हो गई.

Vidisha 12

लेकिन मैंने गर्व से इसे कबूला और बच्चे को रखने का फैसला किया. मैंने शो के मेकर्स से बात की. वो मेरे फैसले को लेकर सपोर्टिव थे.

Vidisha 1

विदिशा ने बताया वो बच्चे को लेकर मेंटली तैयार नहीं थी. लेकिन जैसे उनकी प्रेग्नेंसी की जर्नी आगे बढ़ती गई वो खुद में आए बदलाव देख अच्छा फील करने लगीं.

vidisha 3

उन्होंने 9वें महीने तक काम किया है. वो कहती हैं- मैं जिस दिन छुट्टी पर गई थी, उसके 10वें दिन मैंने बेबी डिलीवर किया.