30 की उम्र में बनीं 'अम्मा जी', मोटापे की वजह से 'भाबी जी घर पर हैं' एक्ट्रेस ने झेले रिजेक्शन

26 FEB 2025

Credit: Instagram

'भाबी जी घर पर हैं' में मनमोहन तिवारी की अम्मा जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोमा राठौड़ ने अपनी वर्क लाइफ पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने करियर को बनाने में काफी मेहनत की है. 

एक्ट्रेस का खुलासा

'भाबी जी घर पर हैं' शो में सोमा राठौड़ सास और मां के रोल में दिखाई दे रही हैं. लेकिन रियल में उनकी उम्र काफी कम है. ऐसे में उन्होंने बताया कि उम्र में बड़ी महिला का रोल प्ले करते हुए उन्हें किन चैलेंजेस का सामना करना पड़ा.

ईटाइम्स संग लेटेस्ट इंटरव्यू में सोमा राठौड़ से पूछा गया कि अपनी उम्र से काफी बड़ी औरत का किरदार उन्होंने क्यों निभाया?

इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- मेरी जर्नी एक रोलर-कोस्टर राइड की तरह रही है. शुरुआत में मुझे झिझक हो रही थी, क्योंकि जब मैंने ये रोल एक्सेप्ट किया था उस समय मैं सिर्फ अपने 30s में थी. 

लेकिन मैंने इसे एक चैलेंज और अपॉर्चुनिटी के तौर पर देखा. अम्मा जी का किरदार निभाना मेरे करियर का बेस्ट फैसला था. 

इस कैरेक्टर में कई सारी लेयर्स हैं, अम्मा जी सख्त भी हैं, लविंग हैं, मजाकिया हैं और इमोशनल भी हैं. इस किरदार ने मुझे मेरी कॉमिक साइड एक्सप्लोर करने का मौका दिया है. 

मेरे किरदार को दर्शकों का जितना प्यार मिला उसे देखकर मैं ऐज गैप की चिंता नहीं कर पाई. 

सोमा अपने रोल के बारे में आगे बोलीं- मैंने जब अम्मा जी का किरदार चुना था तो मैं सास-बहू के टिपिकल रिश्ते के साथ कुछ फ्रेश करना चाहती थी.

बहू अंगूरी से लड़ाई करने के बजाए अम्मा जी उसे प्यार करती हैं, उसे सपोर्ट करती हैं. अम्मा जी अपने बेटे के खिलाफ हो सकती हैं, लेकिन बहू के नहीं. रोल की यही बात लोगों को पसंद आई. 

अपनी जर्नी पर बात करते हुए सोमा बोलीं- मैं नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हूं. मेरा कोई गॉडफादर नहीं था. मैंने हमेशा अपने टैलेंट पर भरोसा किया.

मेरे बढ़े वजन की वजह से शुरुआत में मुझे काफी रिजेक्शन भी मिले. लेकिन मैंने खुद पर विश्वास रखा और फिर मुझे मौके मिलने लगे. अम्मा जी के किरदार ने मुझे पहचान, लोगों का प्यार दिया है.