17 FEB 2025
Credit: Instagram
पॉपुलर टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' और 'हप्पू की उलटन पलटन' के राइटर मनोज संतोषी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं.
मनोज को लिवर की गंभीर बीमारी हो गई है. वो इस समय अस्पताल में भर्ती हैं. FIR और बिग बॉस फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक ने राइटर मनोज की बीमारी के बारे में फैंस को जानकारी दी है.
कविता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसपर लिखा है- जिस राइटर ने कई सालों तक लोगों को हंसाया है, आज वो जिंदगी की जंग लड़ रहा है.
वीडियो के कैप्शन में कविता कौशिक ने लिखा- आप लोग उन्हें 'भाबीजी घर पर हैं' , 'हप्पू की उलटन पलटन' , जीजा जी छत पर, 'मे आई कम इन मैडम', कुछ एपिसोड FIR और कई दूसरे कॉमेडी शो के राइटर के तौर पर जानते हैं.
मैं आज आप लोगों से मनोज संतोषी के लिए प्रार्थना करने की विनती करती हूं. वो हॉस्पिटल में हैं. उन्हें लिवर की बीमारी हुई है. उनकी पूरी टीम उन्हें बचाने के लिए जंग लड़ रही है. प्लीज उस शानदार इंसान की सलामती के लिए दुआ करें.
कविता कौशिक ने ये भी बताया कि मुश्किल वक्त में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे उनकी मदद कर रही हैं. उन्होंने शिल्पा का इस चीज के लिए शुक्रिया अदा किया.
कविता कौशिक की पोस्ट देख फैंस भी उदास हो गए हैं और राइटर मनोज संतोषी के जल्द से जल्द सेहमतमंद होने की दुआ कर रहे हैं.