26 FEB 2025
Credit: Instagram
TV के पॉपुलर शो 'भाबी जी घर पर हैं' में मनमोहन तिवारी की अम्मा जी का किरदार निभाकर सोमा राठौड़ घर-घर में फेमस हुईं. एक्ट्रेस की कॉमिक टाइमिंग और पावरपैक्ड परफॉर्मेंस को दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला है.
अब ईटाइम्स संग लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ के स्ट्रगल्स, मदरहुड और तलाक के बारे में बात की.
तलाक पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- डिवोर्स मेरी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट था. 32 की उम्र में अचानक मैं अकेली पड़ गई थी. अपनी जिंदगी फिर से शुरू कर रही थी.
इमोशनली वो मेरे लिए थकाने वाला वक्त था. लेकिन उस चीज ने मुझे स्ट्रॉन्ग भी बनाया. मुझे फाइनेंशियल स्ट्रगल्स, इमोशनल ब्रेकडाउन और समाज के जजमेंट का सामना करना पड़ा था.
लेकिन ऐसी सिचुएशन में टूटने के बजाए मैंने अपने करियर पर फोकस किया. काम मेरे लिए थेरेपी बन गया था. मैंने खुद के पैरों पर खड़े होना सीखा.
बता दें कि तलाक के बाद सोमा राठौड़ अकेले ही बेटे की परवरिश कर रही हैं. सिंगल मदर होने पर एक्ट्रेस ने कहा- मैं अपने बेटे और तीन डॉगी की प्राउड मॉम हूं.
तलाक के बाद काफी मुश्किलें देखीं. लेकिन मेरा बेटा मेरी सबसे बड़ी मोटिवेशन और स्ट्रेंथ बना.
कई बार लोग मुझसे पूछते हैं कि तलाक के बाद मैंने दोबारा से शादी क्यों नहीं की? इसपर मेरा जवाब काफी सिंपल होता है कि खुशियां कई अलग चीजों से मिल सकती हैं.
मेरा बेटा और मेरे डॉगी मेरी दुनिया को कंप्लीट करते हैं. मुझे भरपूर प्यार और कंपेनियनशिप देते हैं.