27 DEC 2024
Credit: Instagram
'भाभी जी घर पर हैं' फेम तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौर की बेटी गीति तिवारी अब काफी बड़ी हो चुकी हैं और अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं.
हालांकि गीति एक एक्ट्रेस के तौर पर अपनी शुरुआत कर चुकी हैं. उनकी मूवी एक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी.
इसके अलावा गीति पिता रोहिताश्व और संजय मिश्रा के साथ भी फिल्म करने जा रही हैं. इसके डायरेक्टर वत्सल जैन हैं. इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी.
लेकिन रोहिताश्व चाहते हैं कि बेटी गीति का असल डेब्यू बड़ी बॉलीवुड फिल्म से हो और वो दीपिका पादुकोण जैसी ए-लिस्ट स्टार बनें.
रोहिताश्व ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि बेटी ने लंदन की रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से कोर्स पूरा किया है.
वो आगे भी एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं. गीति ने बचपन से ही डांस, एक्टिंग और फिल्मों में दिलचस्पी दिखाई है.
उसने कोरोना काल में इस पर पूरी तरह से फोकस किया है और कई तरह के ब्यूटी कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया और रैंप वॉक किया है.
रोहिताश्व बेटी को हिंदी और उर्दू भाषा पूरी तरह से सीखने के टिप्स भी दे चुके हैं. साथ ही फिटनेस के लिए मार्शल आर्ट्स सीखने और डिसीप्लिन में रहने की सलाह दी है.
बता दें, रोहिताश्व और उनके पिता सुदर्शन गौर दोनों ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की थी. अब गीति उनके परिवार की तीसरी पीढ़ी होगी जो एक्टिंंग में अपना हुनर दुनिया को दिखाएंगीं.