अस्पताल में भर्ती 'भाबीजी घर पर हैं' की गोरी मैम, बिगड़ी हालत देख फैंस परेशान, मांग रहे दुआ

28 April 2024

Credit: Social Media

टीवी के पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' से एक्ट्रेस सौम्या टंडन को घर-घर में खास पहचान मिली है. शो में सौम्या गोरी मैम के किरदार में दिखी थीं.

अस्पताल में भर्ती हैं एक्ट्रेस

सौम्या को इस रोल में फैंस ने इतना पसंद किया कि शो छोड़ने के सालों बाद भी लोग उन्हें गोरी मैम के नाम से ही जानते हैं.

लेकिन फैंस की फेवरेट एक्ट्रेस सौम्या टंडन इन दिनों मुश्किल में हैं. जी हां, एक्ट्रेस बीमार हैं. वो फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. 

सौम्या ने हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में देख सकते हैं कि सौम्या के हाथ पर ड्रिप लगी है. 

अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल से फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- तस्वीरें हमेशा खूबसूरत नहीं होतीं और जिंदगी हमेशा मुस्कुराती नहीं रहती. 

रिवकर कर रही हूं और जल्द ही फिट हो जाऊंगी. आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया.

सौम्या को आखिर क्या हुआ है ये तो नहीं पता, लेकिन एक्ट्रेस की इस पोस्ट से फैंस के बीच हलचल मच गई है. फैंस उन्हें लेकर काफी परेशान हैं. 

एक फैन ने लिखा- प्लीज मैम अपना ध्यान रखो. दुआ करती हूं कि आप जल्दी ठीक हो जाएं. कई फैंस एक्ट्रेस से पूछ रहे हैं- गोरी मैम आपको क्या हुआ?

सौम्या टंडन की बात करें तो वो टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने 'जब वी मेट' और 'वेलकम टू पंजाब' (पंजाबी फिल्म) में काम किया है.