24 Aug 2024
Credit: Instagram
मुबारक हो! भाग्यलक्ष्मी फेम अंकित भाटिया पिता बन गए हैं. उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया है.
एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर करके फैन्स के साथ गुड न्यूज शेयर की है.
अंकिता ने लिखा कि घर में बेबी गर्ल आई है. इससे ज्यादा सौभाग्य की बात नहीं ही सकती है.
उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा कि 'मेरी और Tshoden Yolmo की शादी को 11 साल हो गए हैं. पर हमने फैमिली स्टार्ट करने का प्लान नहीं बनाया था.'
'क्योंकि हम दोनों ही अपना करियर बनाने में बिजी थे. कुछ साल पहले ही हमने अपने एक दोस्त के मिलकर प्रोडक्शन हाउस शुरू किया.'
'जब वो अच्छा चलने लगा, तो हमने फैमिली बढ़ाने के बारे में सोचा और अब खुश हूं कि हमारे घर बेटी का जन्म हुआ है.'
अंकित के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. शो में अंकित निगेटिव किरदार निभाकर पॉपुलर हो गए थे.