25 Jan
Credit: Bhagyashree
एक्ट्रेस भाग्यश्री ने 'मैंने प्यार की' से डेब्यू किया था. और इसके बाद वो इंडस्ट्री से गायब भी हो गईं. जबकि इनकी और सलमान की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.
काफी सालों बाद भाग्यश्री ने स्क्रीन पर कमबैक किया. हाल ही में hauterrfly संग बातचीत में भाग्यश्री ने बताया कि उनकी लाइफ में एक समय ऐसा भी आया, जब वो खुद को पसंद नहीं करती थीं.
भाग्यश्री ने कहा- मैं एक ऐसे फेज में थी, जहां मैं खुद को ही पसंद नहीं कर रही थी. मैं अपने आपको मिरर में जब देखती थी तो सोचती थी कि मैं क्या किसी से बात करूं?
"मेरा पूरा दिन घर संभालने में और बच्चे पालने में निकल जाता था. मुझे लगने लगा था कि जैसे बाकी घर में चीजें रखी हुई हैं, वैसे ही मैं हूं."
"मेरी लाइफ में कुछ भी नया करने के लिए बचा नहीं था. फिर पति ने साथ दिया. मेरे लिए उन्होंने डेट नाइट्स प्लान करनी शुरू कीं."
"हम लोग प्लान करते थे. और अलग-अलग रेडी होते थे कि किसी को पता नहीं चले कि हम दोनों ने क्या पहना हुआ है. हम कभी बीच पर वॉक करने चले जाते थे तो कभी डिनर पर."