24 JAN
Credit: Instagram
'मैंने प्यार किया' से लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस भाग्यश्री ने सुपरहिट फिल्म देने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी.
हाउसवाइफ बनकर वो पति और बच्चों को संभालती थीं. सालों तक वो शोबिज से दूर रहीं. इस दौरान उनकी लाइफ में वो पल भी आया, जब वो खुद को नापंसद करने लगी थीं.
एक इंटरव्यू में भाग्यश्री ने कहा- मैं खुद को आइने में देखती थी. लगता था इससे क्या बात करूं. इसको दुनिया और किसी चीज के बारे में क्या पता है?
क्योंकि मेरा पूरा दिन घर संभालने और बच्चों में जाता था. उसके अलावा नहीं थी कोई समझ. मैंने ये बात बच्चों से शेयर नहीं की.
क्योंकि उनकी जिम्मेदारी नहीं थी मुझे देखना. एक पड़ाव आता है जिसे क्रॉस करना अकेले जरूरी होता है. लोग कहते हैं आप 50 साल के बाद लाइफ एंजॉय कर रहे हो.
लेकिन अंदर की खुशी को पहचानना जरूरी है. मैं टूट गई थी. अंदर से आवाज आती थी मेरी किसी को जरूरत नहीं है. तब बेटी ने मुझे हेल्प किया.
भाग्यश्री ने बताया हर महिला की लाइफ में ऐसा मोड़ आता है जब बच्चे बड़े होकर अपनी दुनिया में बिजी होते हैं. मां के लिए उनके पास वक्त नहीं होता.
एक्ट्रेस भी उस फेज से गुजरी हैं. वो कहती हैं- मैंने करियर से ब्रेक ले लिया था. घर एक बार संवार लो फिर वैसा ही रहता है, घर चलता रहता है.
ऐसे में आपको लगता है अब किसी को आपकी जरूरत नहीं है. घर में कुर्सी, टेबल की तरह आप पड़े हो. आपकी जिंदगी में और कुछ नहीं है.
भाग्यश्री ने महिलाओं से अपील कर कहा जैसे ही उनके बच्चे बड़े होने वाले हों, अपने पैशन को पहचानें और उसपर काम करना शुरू करें ताकि अकेलापन फील ना हो.