24 Jan. 2025
Credit: Instagram
भाग्यश्री बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों पर राज किया है.
उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.
भाग्यश्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शादी के 35 साल बाद भी पति के साथ अच्छी बॉन्डिंग को लेकर बात की है.
वो कहती हैं 'हम लोगों ने रोमांस तो बहुत किया है और काफी अलग किस्म का किया है.'
भाग्यश्री कहती हैं, जब वे और उनके पति रात को काम से आते थे तो घर में किसी की नींद ने टूटे ऐसे में वो किचन में ही रोमांस कर लेते थे.
दोनों मिलकर सैंडविच बनाते थे. भाग्यश्री बनाती रहती थी और उनके पति उन्हें खिलाते रहते थे.
भाग्यश्री कहती हैं उनके पति थोड़े ज्यादा रोमांटिक है उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की बच्चे देख रहें हैं, या मम्मी-पापा देख रहे हैं. वो तो मैं ही उन्हें रोकती रहती हूं.
वो कहती है हम नाइट डेट पर जाते है. कम से कम महीने में एक बार तो जरूर ही जाते हैं. हम दोनों अलग-अलग आते हैं. दोनों को ये भी नहीं पता होता कि किसने क्या पहना है.
डेट के लिए कोई जरूरी नहीं है कि हम किसी रेस्टोरेंट में ही जाएं. बल्कि साथ में वॉक पर ही चले जाते हैं या फिर किसी बगीचे में बैठ जाते हैं.
भाग्यश्री कहती हैं शादी को बनाए रखने में रोमांसा का काफी इंपॉर्टेंट होता है.
भाग्यश्री को शादी के 35 साल हो गया है. लेकिन एकट्रेस और उनके पति के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. अक्सर दोनों के प्यार भरे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.