27 JAN 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने बिजनेसमैन-एक्टर हिमालय दासानी से लव मैरिज की थी. इसके बाद वो एक्टिंग की दुनिया को अलविदा भी कह गई थीं.
भाग्यश्री अब सोशली काफी एक्टिव रहती हैं, और अपनी बीती जिंदगी के बारे में बात करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में बताया कि उनकी शादी जब हुई थी तब ससुराल का माहौल कैसा था.
हॉटरफ्लाई से बातचीत में भाग्यश्री बोलीं- जब मैं अवंतिका के साथ प्रेग्नेंट थी, तो हिमालय ने मद्रास में एक फैक्टरी खोली थी. तब मोबाइल फोन नहीं चलते थे.
ट्रंक कॉल्स किए जाते थे. तो ये वक्त निकालकर कॉल करते थे, तब हम बात कर पाते थे. एक ही फोन था जो हमारे हॉल में था.
वहां पर पापा (ससुर) बैठते थे, तो कैसे बात होगी? नहीं हो सकती ना. फिर भी एक बार मैंने हिमालय से फोन पर बोला कि आई मिस यू.
जैसे ही मैंने फोन रखा मेरे ससुर जी ने मुझे डांटा, मिसिंग यू क्या होता है? वहां वो खेलने के लिए गया है. मिसिंग यू बोलोगी तो उसको वापस भागकर आने की इच्छा होगी.
मैंने कहा हाय राम... आई लव यू नहीं बोल सकते, मिसिंग यू नहीं बोल सकते, तो फिर करूं क्या? तो उसके बाद से मैंने उन्हें चिट्ठी लिखनी शुरू किया, हर दिन लिखती थी.
भाग्यश्री ने हिमालय से 1990 में शादी की थी, कपल के दो बच्चे हैं- अभिमन्यु और अवंतिका.