14 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रहीं भाग्यश्री को अब अपने बेटे अभिमन्यु दसानी की शादी का इंतजार है. इस बारे में उन्होंने एक टीवी शो में बात की है.
फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले अभिमन्यु दसानी अब 34 साल के हो गए हैं. ऐसे में मां भाग्यश्री उन्हें सेटल डाउन होने के लिए लगातार कहती हैं.
इस बारे में टीवी पर भाग्यश्री ने कहा, 'मैं उसके पीछे पड़ी हूं. बहुत-सी ऐसी चीजें होती हैं जो आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ एन्जॉय करते हैं और उसकी भी उम्र होती है.'
उन्होंने आगे कहा, 'उसके बाद जैसे-जैसे हम जीवन में आगे बढ़ते हैं, हम सभी थोड़े थके हुए हो जाते हैं.' भाग्यश्री ने बताया कि जब उन्होंने बहू पाने की इच्छा बेटे के सामने रखी तो उसने क्या जवाब दिया.
भाग्यश्री की सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' के एक सीन में सलमान खान के किरदार प्रेम से उसकी मां शादी करने को कहती है, तो वो जवाब देता है- मटर छीलने वाली लड़की कहां से लाऊं. यही जवाब अभिमन्यु भी मां भाग्यश्री को देते हैं.
भाग्यश्री ने कहा कि वो अपने बेटे की सोच को समझती हैं और चाहती हैं कि वो अपनी पसंद की लड़की से शादी करे. उन्होंने कहा, 'मैं उसे फोर्स नहीं करूंगी.'
'जब आप एक लाइफ पार्टनर चुनते हो तो आप कॉम्प्रोमाइज और अडजस्ट करने के लिए तैयार हो जाते हो. इसमें कोई ब्लेम गेम नहीं होता.'
भाग्यश्री ने ये भी बताया कि वो कैसी बहू चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि वो वर्किंग गर्ल हो. भले ही वो इंडस्ट्री में काम करे या फिर उससे बाहर.'