पति की खातिर छोड़ी इंडस्ट्री, पछताई एक्ट्रेस? ट्रोल्स बोले- किसने कहा था...

28 Jan

Credit: Bhagyashree

एक्ट्रेस भाग्यश्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फेमीनिज्म को लेकर अपनी राय खुलकर रखी, लेकिन अब लगता है कि लोगों को उनकी सोच पसंद नहीं आई. 

भाग्यश्री हो रहीं ट्रोल

भाग्यश्री को सुनकर लोगों को ऐसा लगा कि एक्ट्रेस को इंडस्ट्री छोड़ने के लिए उनके पति हिमालय ने फोर्स किया. एक्ट्रेस को डॉमिनेट किया. 

Hauterrfly संग बातचीत में भाग्यश्री ने कहा- फेमीनिज्म के लिए सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी जिम्मेदार हैं. महिलाएं भी पुरुषों की तरह कम कपड़े पहनती हैं तो वो उससे फेमीनिस्ट नहीं हो जाती हैं.

भाग्यश्री का ये वीडियो दर्शकों के बीच वायरल हुआ, जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही एक्ट्रेस के पति को खरी-खरी सुना रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- ये सारी बातें वो महिला कह रही हैं, जिन्होंने अपने पति के लिए करियर दांव पर लगा दिया. क्योंकि उनके पति इनसिक्योर थे.

"जिस तरह का सेंसेशन इन्हें पर्दे पर मिल रहा था, उससे पति इनसिक्योर थे. शादी के बाद इन्होंने शर्त रखी कि अगर पति के साथ कास्ट किया जाएगा तभी फिल्में करेंगी. ये करना कैसे सही था?"