19 MAR 2025
Credit: Instagram
अनूप जलोटा को आपने सारी जिंदगी हरि नाम जपते और भजन गाते सुना होगा, लेकिन अब उन्होंने ऐसा हुलिया बदला है कि सब चौंक गए हैं.
अनूप ने कुछ तस्वीरें शेयर की जहां वो मुस्लिम धर्म गुरु का गेटअप लिए नजर आए. उन्होंने हरे लिबास के साथ मैचिंग टोपी लगाई हुई थी.
इतना ही नहीं उनका पूरा लुक भी किसी मौलाना जैसा रहा. वो बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ गले में हरे रंग की माला पहने दिखे.
अनूप ने ये लुक अपनी आने वाली फिल्म भारत देश है मेरा के लिया है, जहां वो एक मौलाना की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने खुद इस बारे में बताया.
अनूप का ये रूप देखकर यूजर्स भी हैरान हो रहे हैं. साथ ही कमेंट कर चुटकी भी ले रहे हैं. एक ने लिखा- आदाब मौलाना साहब.
वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा- लगता है अब भजन से कव्वाली का मौसम आ गया है. आपको देखकर तो भगवान भी डर जाएंगे कि मेरे भजन सम्राट को क्या हुआ.
वहीं कुछ लोग अनूप के टैलेंट की भी तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि सिंगर इसी के साथ जय अन्नपूर्णा मैया फिल्म की भी शूटिंग कर रहे हैं, जहां वो हिंदू धर्म के ही शख्स का किरदार निभा रहे हैं.
बता दें, अनूप 71 साल के हैं, और वो ऐसी लागी लगन, हे सरयु मैया जैसे भजन के साथ-साथ सोलह बरस की बाली उम्र जैसे हिट बॉलीवुड गाने भी गा चुके हैं.