16 SEPT
Credit: Instagram
क्या सच में भजन सम्राट अनूप जलोटा चौथी शादी करेंगे? क्या सच में उनकी पत्नी मेधा गुजराल ने उन्हें खुद अफेयर करने के लिए कहा था?
अनूप ने इन सभी सवालों का द लीगल बाबा शो में जवाब दिया है. अपनी तीसरी पत्नी मेधा गुजराल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कई राज खोले.
अनूप बोले- मेरी वाइफ की सेहत जब बहुत खराब थी, दिन रात अस्पताल में रहना. वो मुझे बहुत प्यार करती थीं, मैं भी करता था, आज भी करता हूं.
तो उसने देखा कि मैं कैसी लाइफ गुजार रहा हूं. हर वक्त उसकी सेवा कर रहा हूं. तो उसने मुझसे कहा कि आप किसी से अफेयर कर लीजिए.
तो मैंने कहा अफेयर तो मेरा तुमसे है ही और करने की क्या जरूरत है. मैं अस्पताल में ही कई बार बिना परमिशन के सो जाता था उसके पास.
आज भी वो प्यार जिंदा है, मैं आज भी उसे बहुत याद करता हूं. उसके बाद मेरा दिल कहीं लगा ही नहीं. लोग कहते हैं आपने शादी नहीं की फिर.
अनूप आगे बोले- दिल मोहब्बत से भर गया गालिब अब किसी पे फिदा नहीं होता. जब कोई पूरी तरह से आपके मन में बस जाए तो जरूरत नहीं होती.
इसके बाद अनूप ने बताया कि वो अब 71 के हो चुके हैं, उन्हें किसी पार्टनर की जरूरत नहीं होती, संगीत ही उनका साथी है. ''मेरे शिष्य ही अब मुझे इतना घेरे रखते हैं कि मैं अकेलापन खोजता हूं.''
मेधा गुजराल अनूप की तीसरी पत्नी थीं. उनकी अनूप से पहले फिल्म मेकर शेखर कपूर से शादी हुई थी. पॉलिटिकल परिवार से आने वाली मेधा का 2014 में लिवर फेल्योर से निधन हुआ था.