3 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों दर्द से गुजर रही हैं. उन्हें तीन दिन दर्द झेलने के बाद अपनी बीमारी का पता चला है, जिसके चलते भारती अस्पताल में भर्ती हैं.
अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर भारती ने बताया है कि उन्हें गॉल ब्लेडर में स्टोन की दिक्कत हो गई है. ये स्टोन उनकी किसी वेन में फंस गया है, जिससे उन्हें खतरनाक दर्द हो रहा है.
भारती ने ये वीडियो अस्पताल से बनाई है. उन्होंने बताया कि वो कुछ खा नहीं पा रहीं. उन्हें कुछ भी खाने पर दर्द होता है और उल्टी हो जाती है. इसके चलते उन्हें लिक्विड डाइट ओर रखा गया है.
भारती सिंह अपने दर्द के साथ-साथ अपने बेटे गोला से दूर होने के चलते भी परेशान हैं. कॉमेडियन ने बताया कि ये पहली बार है जब वो अपने 2 साल के बच्चे से दूर हैं.
भारती ने कहा कि गोला उनके और हर्ष दोनों के बारे में मम्मा-पापा कहकर पूछता है. अभी वो घर पर नहीं हैं तो वो हर्ष से बार-बार मां के बारे में पूछ रहा है.
कॉमेडियन का कहना है कि ये पहली बार है जब वो अपने बच्चे को इतने लंबे वक्त तक छोड़कर अस्पताल में हैं. ऐसे में वो अपने बच्चे के पास जाने के लिए तड़प रही हैं.
भारती ने फैंस से कहा कि वो दुआ करती हैं कि किसी को कभी अपने दो साल के बच्चे से यूं दूर न रहना पड़े, क्योंकि ये बेहद मुश्किल है. उन्हें स्टोन के दर्द से ज्यादा बेटे से दूर रहने का दर्द है.
बेटे गोला का ख्याल इन दिनों भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया रख रहे हैं. कॉमेडियन अपने बच्चे से वीडियो कॉल पर बात करती हैं. अपने दर्द को सहते हुए वो बेटे के लिए मुस्कुरा रही हैं.
भारती सिंह, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी जल्द ही सर्जरी होगी. इससे पहले अस्पताल के डॉक्टर और नर्स उनका ख्याल रखा रहे हैं. उम्मीद है कॉमेडियन जल्द ठीक हो जाएंगी.