17 MARCH
Credit: Instagram
कॉमेडियन भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक के बीच भाई-बहन का रिश्ता है. दोनों ने साथ में कई शोज किए हैं.
लेकिन ये क्या... एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, इसमें कृष्णा और भारती आपस में लड़ते हुए दिख रहे हैं.
भारती इतना इरिटेट हो चुकी हैं कि चीजें तोड़ रही हैं. पत्नी का ऐसा बिहेवियर देख हर्ष लिंबाचिया टेंशन में आ गए हैं.
वीडियो में कृष्णा ने भारती का पॉडकास्ट करने से मना कर दिया. इस पर भारती चिल्लाते हुए कहती हैं- नहीं करना तो मत करो.
''कृष्णा हर बार नहीं होता है ये. सुदेश जी होंगे जो सह लेते होंगे. लेकिन भारती सिंह नहीं सहेगी. चुप कर जा. हद होती है.''
भारती ने पति को डांटते हुए कहा, मैंने कहा था वरुण धवन को दोबारा पूछ लो. उसने कैंसिल किया तो इसे बुलाना पड़ा. अब ये हमारे ऊपर बातें करेगा?
वैसे आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि भारती-कृष्णा की ये लड़ाई फेक है. दोनों ने फैंस संग प्रैंक खेला है.
इन दिनों दोनों लाफ्टर शेफ में नजर आ रहे हैं. कुकिंग शो में कृष्णा कंटेस्टेंट हैं. वहीं भारती शो की होस्ट हैं.