भारती ने अंकिता के मुंह पर मारी लाठी, सेट पर हुआ हंगामा, धर्मेंद्र रह गए हैरान

26 July 2024

Credit: Instagram

कलर्स टीवी का शो लाफ्टर शेफ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इसके प्रोमो इतने धमाकेदार होते हैं कि लोग पूरा शो देखने पर मजबूर हो जाते हैं.

 भारती ने मारी लाठी 

अब लाफ्टर शेफ का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें शो की होस्ट, कॉमेडियन भारती सिंह सेट पर लाठीचार्ज करती दिख रही हैं.

पहले वो सिंगर राहुल वैद्य और कृष्णा अभिषेक को लाठी से पीटती हैं. इसके बाद उनकी लाठी अंकिता लोखंडे के मुंह पर जाकर लगती है.

अंकिता चीखते हुए कहती हैं कि भारती लग रही है. वहीं विक्की जैन कॉमेडियन का ये रूप देखकर हैरान रह जाते हैं. 

लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र लाफ्टर शेफ पर मेहमान बनकर आने वाले हैं. प्रोमो में धर्मेंद्र भी चेयर पर बैठे हुए दिखे.

उनके सामने ही सेट पर हंगामा होता रहा. थक कर वो कहते हैं कि ये खाना मेरे लिए बन रहा है. या फिर गाय-भैंसो के लिए बन रहा है.

धर्मेंद्र की बात सुनकर कृष्णा अभिषेक की हंसी छूट जाती है. प्रोमो देखकर फैन्स भी हंस कर लोट-पोट हो रहे हैं.