कॉमेडियन भारती सिंह के व्लॉग काफी मजेदार होते हैं. इन्हें देखकर यूजर्स खूब एंटरटेन रहते हैं.
लेकिन कॉमेडियन का नया व्लॉग फैंस की आंखें नम कर रहा है. क्योंकि हमारी फेवरेट भारती इमोशनल हुई हैं.
कॉमेडियन रोईं हैं क्योंकि उनका बेटा रोया है. अब जब बेटा रोया है तो भला मां के आंसू कैसे नहीं निकलते.
भारती के साथ भी ऐसा ही हुआ. उनके 1 साल के बेटे को इंजेक्शन लगने थे. ये मोमेंट कॉमेडियन को इमोशनल कर गया.
भारती नैनी के साथ बेटे गोला को डॉक्टर के पास ले गईं. गोला के दोनों पैरों में इंजेक्शन लगे. इस दौरान गोला काफी चिल्लाया.
भारती के साथ उनके पति हर्ष मौजूद नहीं थे. वे शूट में बिजी थे. कॉमेडियन ने बताया जब बेटे को इंजेक्शन लगे तो वे रो रही थीं.
इस दौरान भारती ने वीडियो भी बनाना बंद कर दिया था. कॉमेडियन ने कहा- मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगी.
वे कहती हैं- एक मां को बहुत दर्द होता है जब वो अपने बच्चे को दर्द में देखती है. मैं बहुत रोई. गोला बहुत रोया. मां के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं.
गोला इंजेक्शन के कुछ देर बाद नॉर्मल हो गया था. भारती ने वीडियो में बेटे की क्यूट हरकतें भी दिखाईं.