26 NOV
Credit: Instagram
कॉमेडियन भारती सिंह का एक सपना पूरा हुआ है. लंबे समय से वो अपनी मां और सास को भगवान जगन्नाथ के दर्शन करवाना चाहती थीं.
आखिरकार भारती की इच्छा पूरी हुई. वो फैमिली संग ओडिशा स्थित जगन्नाथ पुरी मंदिर गईं. बेटा गोला भी उनके साथ इस यात्रा में साथ था.
कॉमेडियन ने अपने व्लॉग में जगन्नाथ पुरी की यात्रा को दिखाया. पूरी जर्नी के दौरान फील हुई खुशी और इमोशंस को शेयर किया.
भुवनेश्वर की फ्लाइट में बैठते ही भारती भावुक हो गई थीं. वो कहती हैं- बहुत इमोशनल फील हो रहा है कि मुझे जगन्नाथ पुरी भगवान के दर्शन करने का मौका मिला है
भुवनेश्वर पहुंचने के बाद उन्होंने फैमिली संग उड़िया खाना खाया. रोड के रास्ते वे सभी पुरी गए. होटल के स्टाफ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
इस दौरान भारती फिर इमोशनल हुईं. भारती ने बताया कि जगन्नाथ पुरी जाकर उनकी मां और सास की चार धाम यात्रा पूरी हुई है.
उनके लिए जगन्नाथ मंदिर चौथा धाम था. सास ने तब बहू की तारीफ करते हुए कहा- भारती ने ही चार धाम यात्रा करवाई है हमें.
दर्शन के बाद भारती ने जगन्नाथ भोग का आनंद लिया. इस यात्रा के दौरान कॉमेडियन ने जगन्नाथ भगवान से खास मन्नत भी मांगी.
भारती ने कहा- यहां आकर मैं बहुत खुश हूं. इमोशनल फील हो रहा है. बस भगवान, एक बेटी चाहिए.
भारती कई दफा दूसरी प्रेग्नेंसी पर बात कर चुकी हैं. वो बेटा होने के बाद अब एक बेटी चाहती हैं. देखते हैं भगवान कब उनकी मन्नत पूरी करते हैं.