गिन्नी ने लगाए ठुमके, परिणीति ने खोला व्रत, बॉलीवुड कपल्स ने यूं मनाया करवाचौथ, VIDEO

20 Oct 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड में धूमधाम से करवाचौथ मनाया जाता है. हर साल अनिल कपूर सेलिब्रेशन का जिम्मा उठाते हैं और सभी को इनवाइट करते हैं. 

धूमधाम से मनाया जश्न

इस साल भी शिल्पा शेट्टी से लेकर मीरा राजपूत, सुनीत कपूर, महीप कपूर, भावना पांडे, नीलम कोठारी और राज कुंद्रा समेत चंकी पांडे करवाचौथ के जश्न के लिए अनिल के घर पहुंचे. 

रवीना टंडन ने भी करवाचौथ सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें सभी औरतें कहानी सुनाती हैं और पूजा करती नजर आईं. 

इसके अलावा कॉमेडियन भारती सिंह ने भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो डांस करती नजर आ रही हैं. साथ में गिन्नी चतरथ भी दिख रही हैं.

भारती ने ये मजेदार वीडियो इसलिए शेयर किया, क्योंकि चांद तब तक नहीं निकला था और भूख से सभी का हाल बेहाल हो रहा था.

वीडियो में गिन्नी और भारती खूब ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं. लाल सूट में गिन्नी 'तेरी चुनरिया' पर डांस कर रही हैं. पास में भारती और औरतें भी नजर आ रहे हैं.

फैन्स के बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री का ये करवाचौथ का सेलिब्रेशन काफी चर्चा में है. सभी लोग इन वीडियोज और फोटोज को देख रहे हैं.

बता दें कि इस साल कृति खरबंदा और पुल्कित सम्राट का पहला करवाचौथ था. दोनों काफी रोमांटिक होते नजर आए. फोटोज वायरल हो रही हैं. 

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का भी इस साल पहला करवाचौथ ता. रकुल बीमार थीं, लेकिन उन्होंने भी जैकी के लिए व्रत रखा था.

परिणीति चोपड़ा का इस साल दूसरा करवाचौथ था. एक्ट्रेस ने राघव के हाथों से पानी पिया और सेलिब्रेट किया. सभी ससुरालवाले भी इस मौके पर मौजूद रहे.

कटरीना कैफ का करवा चौथ खास रहा. सास से आशीर्वाद मिला. विक्की ने भी पत्नी के लिए व्रत रखा था. कटरीना ने पिंक साड़ी पहनी थी.