29 May 2024
Credit: Instagram
बीते दिनों भारती सिंह की गॉल ब्लैडर की सर्जरी हुई थी. 3-4 दिनों तक वो अस्पताल में एडमिट रही थीं.
बेटे गोला से दूर होने पर भारती टूट गई थीं. उस फेज में उन्हें कई बार इमोशनल होते हुए देखा गया था.
भारती का उन मुश्किल दिनों में सुनील शेट्टी ने फोन कर हाल चाल लिया था. बेटे गोला के बारे में पूछा था.
इस बात को याद कर भारती डांस दीवाने 4 के सेट पर रो पड़ी थीं. शो के फिनाले एपिसोड में कॉमेडियन ने सुनील के जेस्चर को सराहा.
भारती ने कहा- शो खत्म हो रहा है लेकिन ये रिश्ता कभी खत्म नहीं होगा. मैंने कभी सोचा नहीं था मुझे माधुरी मैम, सुनील सर फोन या मैसेज कर सकते हैं.
मेरी कभी हिम्मत नहीं पड़ती इनका नंबर मांगने की. क्योंकि हम बड़ा डरते हैं कहीं मैनेजर बीच में आकर हमें भगा ना दे.
फिर एक दिन अचानक से मुझे फोन आता है बच्चा ठीक है? मैंने कहा- कौन? जवाब आया, सुनील शेट्टी.
भारती ने इमोशनल होते हुए कहा- सर आप मान नहीं सकते उस वक्त मैं आधी ठीक हो गई थी. मैंने पूरे खानदान में बोल दिया था सुनील शेट्टी का फोन आया था.
भारती ने इस जेस्चर के लिए हाथ जोड़कर एक्टर का आभार जताया. कॉमेडियन की बातें सुन सुनील की भी आंखें नम दिखीं.
फिर भारती डांस दीवाने के जज सुनील शेट्टी और माधुरी दीक्षित के गले लगती हैं. तीनों के बीच इस प्यारे मोमेंट ने फैंस की भी आंखें नम कर दीं.
गौरव शर्मा और नितिन ने 'डांस दीवाने 4' की ट्रॉफी अपने नाम की है. ट्रॉफी के साथ दोनों ने 20 लाख रुपये जीते.