गोला का हुआ मुंडन, देखकर इमोशनल हुईं भारती, फैन्स बोले- कितना क्यूट...

26 May 2024

Credit: Bharti Singh

कॉमेडियन भारती सिंह हाल ही में गुजरात से वापस लौटी हैं. पति हर्ष लिंबाचिया और बेटे गोला संग ये एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं.

गोला का हुआ मुंडन

भारती ने पैपराजी को बताया कि वो गुजरात से गोला का मुंडन करवाकर लौट रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर मुंडन सेरेमनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में हर्ष, गोला को गिफ्ट्स देते नजर आ रहे हैं, जिससे उसका मुंडन हो सके और वो न रोए. पर पीछे भारती रोती नजर आ रही हैं.

जैसे ही पंडित जी गोला के बाल काटने शुरू करते हैं और मुंडन करने की शुरुआत करते हैं, भारती रोने लगती हैं. हर्ष खुश नजर आ रहे हैं.

जब गोला का मुंडन हो जाता है तो हर्ष, भारती और गोला मिलकर पूजा करते हैं. गोला के सिर पर पंडित जी चंदन लगाते हैं. उसे फूलों की माला पहनाते हैं. 

वीडियो के कैप्शन में लिखा है- अंबाजी मंदिर में गोला का मुंडन हुआ. ये गुजरात में है. सच में ये देखकर दिल खुश हो गया. 

हर्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो हमेशा से चाहते थे कि गोला का मुंडन इस मंदिर में हो और भगवान ने उनकी सुन ली. वो बहुत खुश हैं.