15 June 2024
Credit: Instagram
कॉमेडियन भारती सिंह टीवी शोज और इवेंट्स के अलावा डेली Vlog के जरिए फैन्स से जुड़ी रहती हैं.
भारती Youtube Vlog के जरिए लोगों से अपना सुख-दुख शेयर करती रहती हैं. लेटेस्ट व्लॉग में उन्होंने हेटर्स को लेकर बात की है.
भारती कहती हैं- जब भी मैं कोई सुंदर सी तस्वीर पोस्ट करती हूं, तो उसमें कमेंट आते हैं कि पांडा, गेंडी. पर मुझे पांडा क्यूट लगता है.
'मैं सच कहूं तो जब लोग ऐसी चीजें लिखते हैं, तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. ना ही मुझे इसकी परवाह है.'
'इससे लोगों की दिमागी सोच का पता चलता है. लोग ऐसा लिख रहे हैं, क्योंकि वो लोखंडवाला तक नहीं जा सकते और हम जगह-जगह घूम रहे हैं.'
'ऐसे लोग जिंदगी के मारे हुए हैं. वो अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर रहे हैं. इसलिए कमेंट करके अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.'
कॉमेडियन भारती ने मजाक-मजाक में गहरी बात कह दी और ट्रोर्ल्स को जवाब भी दे दिया.