18 AUG
Credit: Social Media
भारती सिंह एक शानदार कॉमेडियन और होस्ट होने के साथ एक बेहतरीन मां और पत्नी भी हैं.
भारती सिंह ने 2017 में हर्ष लिंबाचिया संग शादी रचाई थी. शादी के 5 साल बाद 2022 में कपल ने अपने बेटे लक्ष्य उर्फ गोला का वेलकम किया था.
अब टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी के शो में भारती ने बताया कि जब वो प्रेग्नेंट हुई थीं, तब उनके पति हर्ष पूरी प्रेग्नेंसी जर्नी में उनका सहारा बने रहे थे.
भारती ने बताया कि डॉक्टर ने 4 महीने तक फैमिली को प्रेग्नेंसी के बारे में बताने से मना किया था. ऐसे में उनके पास कोई फीमेल गाइड करने के लिए नहीं थी. उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया.
भारती बोलीं- सबसे बड़ा दोस्त आपका पति होता है, क्योंकि 4 महीने हर्ष ने मुझे कैसे संभाला था.
हमें डॉक्टर ने बोला था कि किसी को मत बताना. इसलिए ना अपनी सास को और ना अपनी मां को प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था.
4 महीने का बच्चा पेट में लेकर मैं 'डांस दीवाने' का शूट कर रही थी. उल्टियां कर रही थी. हालत खराब थी.
कोई समझाने वाली औरत नहीं थी. मैं वैनिटी में माइक बंद करके उल्टी करती थी, ताकि स्टेज पर किसी को साउंड ना जाए, कोई सुन न ले.
भारती ने कहा कि जब कोई उनसे तबीयत के बारे में पूछता था तो वो एसिडिटी का बहाना कर देती थीं. भारती ने बताया कि उस दौरान उनके पति ने उनका खास ख्याल रखा था.
4 महीने के बाद जब भारती ने अपने परिवार को प्रेग्नेंसी के बार में बताया तो उनकी फैमिली काफी नाराज हुई थीं. हालांकि, प्रेग्नेंसी की खबर ने हर किसी को खुश कर दिया था.
भारती ने ये भी बताया कि उनके परिवारवालों ने प्रेग्नेंसी में उन्हें काम न करने की सलाह दी थी, लेकिन भारती काम करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों तक काम किया था.