10 FEB 2025
Credit: Social Media
समय रैना का कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट इन दिनों अपने कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेंट की वजह से हॉट टॉपिक बना हुआ है.
इस शो का हिस्सा कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी बन चुके हैं, लेकिन भारती जहां चुप बैठी नजर आई थीं, वहीं हर्ष ने लोगों की खूब खिंचाई की थी.
हर्ष ने शो पर खूब भद्दे जोक्स मारे थे और गाली-गलौज की थी, जिसे सुन भारती भी शॉक हो गई थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था.
भारती ने बताया था कि वो इंडियाज गॉट लेटेंट के एडल्ट कॉन्सेप्ट को समझ नहीं पाई थीं, लेकिन पति हर्ष बहुत कम्फर्टेबल थे. ये देख वो सुन्न रह गई थीं.
भारती बोलीं- मैं आपको वहां पर दिखूंगी ही नहीं, एक ही आदमी दिख रहा था- हर्ष. मुझे सच में पहली बार लगा, इतना गंदा है मेरा पति.
मतलब इसकी भद्दी बातें सुनकर मैं इसके पीछे नहीं छुपी, मैं समय रैना के पीछे छुप रही थी. मैं सुन्न थी, वापस भी ऐसे ही आई. इससे टच भी हो तो डर लग रहा था. मुझे लगा कौन है ये घिनौना आदमी?
वहीं अपने एक पॉडकास्ट में हर्ष ने भी इस शो का जिक्र करते हुए बताया था कि लोगों का टेस्ट ही ऐसी कॉमेडी का हो चुका है. उन्हें खूब तारीफें मिली थी.
हर्ष ने कहा था- हमने 5 साल पहले रिसर्च किया था कि जोक्स काम क्यों नहीं कर रहे हैं. भारती क्या हो गया है, क्या हमको भी बदतमीजी करनी चाहिए?
मैंने पूरी जिंदगी अच्छी ही कॉमेडी की. फिर हम इंडियाज गॉट लेटेंट में गए, और मैं पूरा खुल गया. मैंने गालियां दीं, अनफिल्टर्ड कॉमेडी की. मुझे मेरे जीवन में इतने अच्छे कमेंट्स कभी नहीं मिले.
बता दें, शो के हाल के एपिसोड में पहुंचे रणवीर इलाहबादिया को अपने भद्दे कमेंट्स को लेकर काफी बैकलैश झेलने पड़ रहा है. उन्होंने वीडियो जारी कर माफी तक मांगी है.