भारती के वजन का पति ने उड़ाया मजाक, खुद को देखकर कॉमेडियन के भी उड़े होश

14 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

भारती सिंह इंडियन टीवी की टॉप कॉमेडियन और होस्ट में से एक हैं. भारती अपने यूट्यूब चैनल पर पति हर्ष लिंबाचिया संग मस्ती करती भी दिखती हैं.

भारती ने खुद को कहा 'गैंडा'

अब सोशल मीडिया पर कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारती के थ्रोबैक लुक को देखा जा सकता है. वीडियो में हर्ष लिंबाचिया, बिग बॉस 7 का एपिसोड देख रहे हैं.

उन दिनों में भारती सिंह का वजन काफी ज्यादा हुआ करता था. भारती को शो में देखते हुए हर्ष हंसने लगते हैं. वो भारती को बुलाते हैं और वो शॉक हो जाती हैं.

भारती कहती हैं, 'हाय, ये क्या मैं गैंडा. इसलिए तूने मुझे बुलाया है?' भारती स्क्रीन पर खुद के पुराने रूप को देखकर हैरान रह जाती हैं. वहीं हर्ष हंसने लगते हैं और उन्हें पूरा वीडियो देखने को कहते हैं.

बिग बॉस 7 में भारती सिंह को स्पेशल गेस्ट के रूप में देखा गया था. उन्होंने कंटेस्टेंट्स को गिफ्ट बांटे थे. एक और वीडियो में हर्ष लिंबाचिया ने भारती के वजन पर कमेंट किया था.

एक और वीडियो में भारती सिंह को पति हर्ष लिंबाचिया की गोद में बैठे देखा गया था. इसमें हर्ष कह रहे हैं कि उनके पैर में खून पहुंचना बंद हो गया है. इसपर कपल का बेटा गोला हंसने लगता है.

भारती कहती हैं कि सिर्फ हर्ष ही उन्हें मोटा कहते हैं, बाकी सभी ने उन्हें कहा है कि वो पहले से पतली हो गई हैं. दोनों की मस्ती फैंस को काफी पसंद आती है.

सालों पहले भारती सिंह अपने वजन के साथ स्ट्रगल कर रही थीं. इसके बाद उन्होंने खुद को फिट बनाने के लिए मेहनत की और वजन घटाया था. अब भारती एकदम अलग दिखती हैं.