'बेहोश होकर मरने या...', महाकुंभ जाने के सवाल पर बोलीं कॉमेडियन भारती सिंह

8 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

महाकुंभ मेला 2025 लगातार चर्चा में बना हुआ है. देश-विदेश के श्रद्धालु भक्ति के इस मेले में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. अब भारती सिंह ने महाकुंभ जाने पर बात की है.

भारती ने कही ये बात

कॉमेडियन भारती सिंह को मुंबई में स्पॉट किया गया. यहां पैपराजी ने उनसे पूछा कि क्या वो महाकुंभ मेला घूमने जाएंगी? इसकर जवाब में भारती ने कहा- 'बेहोश होकर मरने या बिछड़ने?'

उन्होंने आगे कहा, 'मेरा इतना ज्यादा मन था न मैं जाऊं, लेकिन दिन-ब-दिन ऐसी न्यूज आती जा रही है. गोले को लेकर जाना तो रहने दो भाई.'

भारती सिंह की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. नीना गुप्ता, संजय मिश्रा, राजकुमार राव समेत अन्य बॉलीवुड सेलेब्स को महाकुंभ 2025 में देखा जा चुका है.

बीते कई दिनों से महाकुंभ में एक के बाद एक हादसे की खबर सामने आ रही है. हाल ही में महाकुंभ के सेक्टर 18 में आग लग गई थी. इससे पहले भगदड़ भी मची थी.

इससे पहले भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें हर्ष बता रहे थे कि उन्होंने भारती के साथ मिलकर फैसला किया है कि वो दोनों टीवी पर अलग काम करेंगे.

हर्ष का कहना था कि भारती उनसे बड़ी स्टार हैं और उनके काम पर दोनों के हमेशा साथ दिखने का असर हो रहा था. ऐसे में उन्होंने अलग काम करने के बारे में सोचा.