3 April 2025
Credit: Bharti Singh
फैन्स का दिल जीतने वाली और उन्हें अपने जोक्स पर गुदगुदाने वाली कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही गुडन्यूज देने वाली हैं.
दरअसल, भारती पति हर्ष के साथ मिलकर खुद का व्लॉग बनाती हैं. यूट्यूब पर हाल ही में इन्होंने झलक दिखाई थी कि आखिर इनका दुबई वेकेशन कैसा रहा.
इस व्लॉग में भारती और हर्ष ने ये भी बताया कि दोनों दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं. क्योंकि बेटा लक्ष्य बड़ा हो रहा है. लेकिन दोनों को एक डर भी सता रहा है.
भारती ने बेटे गोला को एक कुशन और ब्लैंकिट दिया, ये समझाकर कि ये बेबी है. गोला ने उसे अच्छे से पकड़ा. भारती ये देखती रह गईं.
ऐसे में हर्ष ने कहा- ठीक है, गोला अप्रूव कर चुका है. वो ग्रीन फ्लैग दे चुका है. तो दूसरा बच्चा हम प्लान कर सकते हैं. भारती कहती हैं कि मैं और हर्ष सोच रहे थे कि दूसरा बच्चा न करें.
हर्ष कहते हैं कि हां, क्योंकि हम गोला को इतना प्यार करते हैं. मन में आ रहा है कि कही गोला का प्यार कम न हो जाए, दूसरे बच्चे के चक्कर में.
भारती कहती हैं कि हमें दूसरा बच्चा प्लान करना चाहिए. मैं अभी प्रेग्नेंट नहीं हूं, लेकिन इस साल जरूर दूसरी बार खुशखबरी हम दे देंगे. बता दें कि भारती इस बारी एक बेटी चाहती हैं, ये बात वो कई इंटरव्यूज में कह चुकी हैं.