दूसरे बच्चे की मां बनेंगी भारती सिंह, प्रेग्नेंसी को हुए 6 महीने, दी खुशखबरी!

17 Aug 2024

Credit: Bharti Singh

टीवी की पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह प्रेग्नेंट हैं. हाल ही में 'द देबीना बनर्जी शो' में कॉमेडियन ने खुलासा किया. दरअसल, ये एक मजाक था.

प्रेग्नेंट हैं भारती?

बातचीत करने के बाद देबीना, भारती को एक गिफ्ट हैंपर देती हैं, जिसके बाद वो कहती हैं कि फिर से मुझे शो पर कब बुलाओगे. मुझे ये हैंपर फिर से चाहिए.

इसपर देबीना कहती हैं कि आप जब भी दोबारा प्रेग्नेंट होंगी, तब बुलाएंगे. भारती जवाब देती हैं कि मैं 6 महीने प्रेग्नेंट हूं. हालांकि, वो ये मजाक में कहती हैं. 

भारती ने देबीना संग बातचीत में कहा कि वो डेस्पीरेटली एक बेटी चाहती हैं. उन्होंने सोचा था कि उन्हें बेटी होगी, लेकिन बेटा हो गया.

भारती दोबारा अपनी प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं. वो दूसरी बार मां बनना चाहती हैं. भारती ने पति हर्ष के सामने भी अपनी ये इच्छा कई बार जाहिर की है. 

बता दें कि भारती कभी भी गुडन्यूज दे सकती हैं. पर वो चाहती हैं कि इस बार उन्हें बेटी हो. उनका परिवार तब पूरा हो जाएगा, ऐसा भराती का कहना रहा. 

बता दें कि भारती ने शो में ये भी बताया कि उन्हें बेटा गोला साढ़े 10 महीने बाद हुआ था. वो कोशिश करती हैं कि गोला को वो हेल्दी रखें.