25 MAR
Credit: Instagram
कॉमेडियन भारती सिंह एक बच्चे की मां हैं. 2022 में उनका बेटा गोला दुनिया में आया था. भारती-हर्ष बेटे से बेशुमार प्यार करते हैं.
भारती कई दफा दूसरी बार मां बनने और बेटी को जन्म देने की इच्छा जता चुकी हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो गुडन्यूज दे रही हैं.
कॉमेडियन वीडियो में कहती हैं- हां दोस्तों, मैं प्रेग्नेंट हूं. ऐसा मैं बोलूंगी बहुत जल्दी, जब मैं प्रेग्नेंट हो गई तो.
''वैसे तो अभी मन कर रहा है. पता नहीं हर्ष ने मुझे दुखी कर दिया है. वो कहता है- क्या हम दूसरे बच्चे को भी इतना प्यार कर पाएंगे?''
''कहीं उसके साथ नाइंसाफी तो नहीं करेंगे? इसने ऐसी बातें बोल दी हैं जैसे मैं बच्चा गोद ले रही हूं. नहीं, नहीं हम अपना ही बच्चा करेंगे.''
भारती का ये वीडियो देखने के बाद फैंस का कहना है वो बेटे गोला के जन्म के बाद से दूसरी बार मां बनने की इच्छा जता रही हैं. लेकिन गुडन्यूज दे नहीं रही हैं.
भारती ने हाल ही में रुबीना दिलैक संग पॉडकास्ट में भी बेटी की मां होने की ख्वाहिश जताई थी. हर्ष ने कहा था वो बेटी को सजाया करेंगे. देखते हैं कब कपल गुडन्यूज देगा.