सेट पर भारती की निकली चीखे, मदद के लिए चिल्लाईं, माधुरी के भी उड़े होश, Video

17 May 2024

Credit: Instagram

डांस दीवाने 4 फिनाले की ओर बढ़ रहा है. अपकमिंग एपिसोड में उर्मिला मातोंडकर गेस्ट बनकर आएंगी.

भारती को किसने डराया?

शो में खूब मस्ती और धमाल हुआ. लेकिन बीच शो में ऐसा कुछ हुआ कि भारती सिंह की चीखे निकलने लगी.

वो लोगों से मदद मांगती दिखीं. कॉमेडियन ने सेट पर आखिर ऐसा क्या देख लिया, चलिए बताते हैं.

शूट के बीच उर्मिला ने प्रैंक किया. उन्होंने भूत बनकर सेट पर सबको डराया. खासतौर पर भारती को, उनके तो वो पीछे ही पड़ गईं.

अचानक से उर्मिला का डरावना अंदाज और एक्सप्रेशन देख सब हैरान हो गए. माधुरी भी डर जाती हैं. वो सुनील शेट्टी को सीट एक्सचेंज करने को कहती हैं.

फिर उर्मिला भारती से पीछे जाकर उन्हें डराती हैं. एक्ट्रेस का ये डरावना अंदाज फेस टू फेस देख भारती चीखने लग जाती हैं.

हालांकि ये सब मस्ती के लिए था. मालूम हो, उर्मिला ने फिल्म भूत की थी. इसमें उनका खौफनाक अवतार दिखा था.

2003 में आई इस सुपरनैचुरल हॉरर मूवी को रामगोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था. उर्मिला के अलावा मूवी में अजय देवगन, नाना पाटेकर, रेखा थीं.

दमदार एक्टिंग के लिए उर्मिला की तारीफ हुई थी. एक्ट्रेस ने अपने इसी खौफनाक अवतार की एक झलक डांस शो पर दिखाई.