करोड़ों के आलीशान बंगले में रहती हैं अर्चना पूरन, देखकर भारती के उड़े होश, बोलीं- ये तो अमीर...

12 JAN

Credit: Instagram

अर्चना पूरन सिंह एक लैविश लाइफस्टाइल जीती हैं. एक्ट्रेस का मुंबई के मड आइलैंड में करोड़ों को बंगला है, जो अक्सर चर्चा में बना रहता है. 

अर्चना का करोड़ों का घर

कॉमेडियन भारती सिंह अपने बेटे गोला और पति हर्ष लिंबाचिया संग अर्चना पूरन सिंह के बंगले पर पहुंचीं. 

अर्चना पूरन ने अपने यूट्यूब चैनल पर खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने भारती, हर्ष और उनके बेटे गोला संग खास मुलाकात की झलक फैंस को भी दिखाई है. 

अर्चना पूरन सिंह का करोड़ों का आलीशान बंगला देखकर भारी और उनके पति हर्ष के होश उड़ गए. भारती उनका घर देखकर मजाकिया अंदाज में बोलीं- अर्चना मैम बहुत ज्यादा अमीर निकलीं.

अर्चना ने फिर भारती और हर्ष के बेटे गोला को गोद में लेकर खूब लाड किया. गोला ने क्यूट अंदाज में पूछा- ये किसका घर है? भारती ने बेटे के सवाल पर कहा- ये कपिल शर्मा शो की मालकिन का घर है.

हर्ष की फरमाइश पर अर्चना के पति ने उनके लिए मक्के दी रोटी और सरसों दा साग भी बनवाया. मेन्यू में गोभी का पराठा भी था. 

लजीज खाना देखकर भारती सिंह इमोशनल हो गईं. भारती बोलीं- हमने उम्मीद नहीं की थी कि इतने हेल्दी लोगों के घर ये खाने को मिलेगा. 

व्लॉग में अर्चना पूरन सिंह ने अपना करोड़ों का घर भी दिखाया. उनके बंगले में बड़ा सा गार्डन और जिम भी है.

Read Next