1 OCT
Credit: Social Media
कॉमेडी की दुनिया में भारती सिंह का एक बड़ा नाम है. उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है.
अच्छी कॉमेडियन और होस्ट होने के साथ भारती सिंह एक बेहतरीन मां और पत्नी भी हैं. भारती ने शादी के 5 साल बाद बेटे गोला (लक्ष्य) का वेलकम किया था.
बेटे की मां बनने के बाद भारती सिंह ने ख्वाहिश जाहिर की थी कि उन्हें बेटी चाहिए.
मां बनने के बाद भारती जब करीना कपूर खान के शो में गई थीं तो उन्होंने फिर से मां बनने की इच्छा जताई थी. कॉमेडियन ने कहा था कि उन्हें बेटी चाहिए.
भारती ने करीना से कहा था- मैं फिर मां बनना चाहती हूं. मुझे मजा आ रहा है. इसपर करीना ने कहा था मजा आ रहा है तो तुम्हें दूसरे बेबी के लिए ट्राई करना चाहिए?
इसपर भारती ने कहा था- हां मैं करूंगी बच्चा...मुझे बस बेटी चाहिए. भारती ने करीना से पूछा था. आपके पास कोई इंजेक्शन है, जिसे लगाकर बेटी हो जाए?
इसपर करीना ने हंसते हुए कहा था- मेरे दो बेटे हैं. मुझे कुछ पता नहीं है.
भारती का ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस कॉमेडिन को दुआ दे रहे हैं कि उनकी बेटी की मां बनने की ख्वाहिश जल्दी पूरी हो जाए.