18 FEB 2025
Credit: Instagram
कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ अपने रिटायरमेंट की पूरी प्लानिंग कर चुकी हैं. वो दस साल बाद किसी गांव में बस जाना चाहते हैं.
भारती ने अपने पॉडकास्ट में ये पूरी प्लानिंग रिवील की कि वो शहर छोड़ देना चाहती हैं. वो चाहती हैं कि अपने खेत से ताजी सब्जियां तोड़कर खाना बनाएं.
भारती ने पहले तो मजाक करते हुए कहा कि हमारा तो प्लान ही यही है कि जब सब मुंबई छोड़कर चले जाएंगे तो घर सस्ते होंगे. फिर हम नई प्रॉपर्टी खरीदेंगे.
लेकिन फिर भारती ने सीरियस होकर अपने मन की बात कही- लेकिन सच में, हर्ष तो बहुत सोचता है कि कहीं जाते हैं जहां एक गाय रखें, थोड़ी मुर्गियां हो.
मेरी बड़ी इच्छा है कि मैं किसी दिन न अपने घर में उठकर हर्ष से पूछूं कि क्या खाना है? और मैं जाऊं खेत से सब्जियां तोड़कर लाऊं और फ्रेश बनाऊं.
फिर हर्ष ने बताया कि मैंने वो लाइफ कभी जी नहीं, न मेरे दादा ने न मेरे पापा ने, हम लोगों की हर पीढ़ियां गांव में नहीं रही कभी, न कोई ऐसा रिश्तेदार हैं.
तो मेरे लिए गांव, खेत, गाय एग्जिस्ट ही नहीं करते हैं. इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि यार होना तो चाहिए. मैं जीना चाहता हूं ऐसी जिंदगी.
रश्मि ने भी कहा कि वो कुछ पल मैकेनिकल दुनिया से डिस्कनेक्ट होकर जीना चाहती हैं और रिटायरमेंट के बाद वो भी अपने गांव जाकर बस जाएंगी.
भारती ने आगे बताया कि उनका बेटा गोला भी बिल्कुल देसी है, दाल-चावल खाता है, उसमें कोई नखरे नहीं है.