6 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कॉमेडी क्वीन भाती सिंह का बेटा गोला सोशल मीडिया पर अपनी फैन फॉलोइंग रखता है. उसके वीडियो पर लोग खूब प्यार बरसाते हैं.
हाल ही में ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने गोला के बारे में भी बात की. भारती ने बताया कि उन्हें प्रेग्नेंसी के सात हफ्ते बाद अपने प्रेग्नेंट होने का पता लगा और उन्हें इस बात का पता एक पार्टी में लगा जिसमें उन्होंने शराब भी पी थी.
भारती ने ये भी बताया कि जब उनका टेस्ट पॉजिटिव आया तो उन्होंने कपिल शर्मा की पत्नी को कॉल कर इस बात की जानकारी दी थी.
भारती बताती है,'हम पार्टी कर रहे थे, बीयर पी रहे थे और मैंने एक जगह एक प्रेग्नेंसी स्ट्रिप पड़ी देखी. मैंने सोचा कि टेस्ट कर लू. मैंने एक टेस्ट सुबह करा और मैं सो गई. कुछ घंटों के बाद मैंने उसमें दो लाइन देखी और मैंने हर्ष को बताया.'
'उसको विश्वास नहीं हुआ. फिर मैंने कपिल भाई कि पत्नी गिन्नी को कॉल किया. मैंने ब्लड टेस्ट करवाया और डॉक्टर ने मुझे बताया कि मैं सात हफ्ते प्रेग्नेंट हूं. मैंने कहा कि मैं तो शराब पी रही थी, तो उन्होंने कहा कि आपको सब बंद करना पडे़गा.'
भारती ने आगे यह भी बताया कि कैसे उनके पति हर्ष ने उनको उस समय काम करते रहने के लिए मोटिवेट किया और पूरे 9 महीने उनके साथ उनका ख्याल रखा.
उन्होंने कहा, 'प्रेग्नेंसी के दौरान, अगर आपका पति आप पर इल्जाम लगाकर कहता है कि बच्चे को अगर कुछ भी हुआ तो उसकी जिम्मेदार तुम होगी. तब एक औरत डर कर घर में बैठ जाती है.'
'लेकिन अगर वो कहता है कि कुछ नहीं होगा तुम शूट पर जाओ. आपको एक पॉजिटिव ताकत उससे मिलती है. अच्छा पति, अच्छा दोस्त मिलना बहुत जरूरी होता है.'
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी साल 2017 में हुई थी. उन्होंने गोला को जन्म अप्रैल 2022 में दिया था.