बॉलीवुड वाइव्स में शुभमन ग‍िल का क्रेज, हुकअप करने को तैयार 30 साल बड़ी एक्ट्रेस? 

21 OCT

Credit: Instagram

'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के पिछले दो सीजन काफी पसंद किए गए. इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए सीजन 3 में दिल्ली का तड़का लगाया है.

शुभमन गिल की हुई चर्चा

इस बार शो का नाम है- फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स. सीरीज में दिल्ली वर्सेज मुंबई की हाई सोशलाइट लाइफ को कंपेयर किया गया है.

शो में इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल का जिक्र हुआ है. एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सभी सेलेब्स क्रिकेटर का नाम गलत बोलते दिखे.

वीडियो में भावना पांडे किसी पार्टी के बारे में बताते हुए कहती हैं, वहां बॉलीवुड होगा, क्रिकेटर्स होंगे. तभी नीलम कोठारी पूछती हैं- धोनी आ रहा है? शुभम (शुभमन) के बारे में क्या?

तब भावना उन्हें चिढ़ाते हुए कहती हैं- शुभम तुम्हारी जितनी उम्र है उसका 1 क्वार्टर है. ये सुनकर सब हंसने लगते हैं.

नीलम ने फिर अपनी सफाई देते हुए कहा कि मुझे उसके साथ कोई हुकअप नहीं करना है. इसके बाद सभी शुभमन के नाम पर बहस करने लगती हैं.

कोई भी शुभमन का नाम करेक्ट नहीं लेता. वे स्टार क्रिकेटर को शुभनम, शबनम, शुभनाम, शुभनम गिल, शुभम बुलाते हैं.

भावना ने कहा कि शुभमन क्यूट हैं. उनकी इस बात पर महीप कपूर ने सहमति जताई. क्रिकेटर के लिए कहा कि वो अच्छा खेलते हैं.

फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स से कपूर खानदान की लाडली रिद्धिमा कपूर ने एक्टिंग में डेब्यू किया है. शो में वो फैशनिस्टा लगी हैं.