पति मानकर शादीशुदा खेसारी के साथ रहीं काजल, 5 साल बाद टूटा रिश्ता, वजह है ये

28 OCT 2024

Credit: Instagram

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के अफेयर के किस्से तो हर किसी ने सुने लेकिन अब एक्ट्रेस ने इन्हें कन्फर्म कर दिया है. 

काजल-खेसारी का ब्रेकअप

साथ ही ये भी बता दिया है कि उनका ब्रेकअप हो चुका है, और इसकी वजह मीका की वोटी शो विनर आकांक्षा पुरी को बताया जा रहा है. 

इस पर काजल ने बात की और कहा- कोई नई आई हैं. मुझे पता चला है. क्योंकि मुझे फोन आ गया था तुरंत कि आप ये सब क्यों कर रही हैं. 

क्योंकि आकांक्षा करके हैं कोई, अभी उनके साथ एक वीडियो किया है. मैं तो एक्सपेक्ट कर रही थी कि वो अपनी बीवी का नाम लेकर मुझे कॉल करेंगे कि मेरे घर में प्रॉब्लम हो रही है. 

लेकिन, उन्होंने बीवी का नाम नहीं लिया. उन्होंने बोला आकांक्षा पुरी को वीडियो क्यों भेजा? मैंने कहा कौन आकांक्षा पुरी? मैं किसी आकांक्षा पुरी को नहीं जानती. 

कौन हैं? मेरे स्टाफ से भी बात हुई तो मैंने कहा मैं नहीं जानती और मैं उनको क्यों भेजूंगी वीडियो? यही सब बचा है मेरी लाइफ में. यही करूंगी.

काजल ने आगे कहा- मैंने उस इंसान के साथ जो पांच साल बिताए हैं. वो जिंदगी में मुझे कभी नहीं भूल सकता है. मैंने उस आदमी की इतनी सेवा की है कि उनकी पत्नी ने ही क्या की होगी. 

वो थकता था तो मैं दिन रात उसके पैर दबाती थी. क्योंकि वो मुझे बोलता था कि तुम मेरी पत्नी हो. मैं तुम्हारा पति हूं. तुम मुझे पति जी ही बोलो. अगर मैं कहीं जाती थी तो उनके सारे लोग भाभी जी भाभी जी कहते थे.

बता दें, खेसारी लाल यादव की 2006 में चंदा देवी से शादी हो चुकी है. एक्टर के दो बच्चे भी हैं- कृति यादव और रिषभ यादव.