काजल के प्यार को खेसारी ने बताया गलतफहमी, बोले- मेरी बीवी बनना चाहती हैं... 

24 NOV 2024

Credit: Instagram

हाल ही में काजल राघवानी ने एक्सप्लोसिव इंटरव्यू दिया था जहां उन्होंने खेसारी लाल यादव संग अपने रिश्ते को लेकर खुलासे किए थे. 

खेसारी-काजल का अफेयर

काजल ने बताया था कि वो पांच साल तक उनके साथ पत्नी बनकर रही थीं. इन बातों से लेकिन खेसारी ने किनारा किया और बताया कि कोई रिश्ता नहीं था.

खेसारी बोले- ब्रेकअप कहां हुआ? प्यार ही कहां था जो ब्रेकअप होगा. काजल के खराब आदमी बताने पर बोले- हो सकता है अब हो गया होगा. 

क्योंकि अब उनके पास नहीं हूं. हमारा कोई रिश्ता नहीं है. मेरा रिश्ता उनसे एक एक्टर, एक दोस्त के तौर पर था. 

खेसारी ने कहा- अब कोई सपना पाल कर रखे ले कि हां मैं इनकी बीवी बनूंगी तो उसमें कोई कुछ नहीं कर सकता. उसमें मेरी गलती कहां से आई. 

मैं तो 2006 से शादीशुदा हूं. मैं तो ये सोचकर हैरान हूं, कल जाकर वो जिससे शादी करेंगी, जो दोनों लड़कियां बोल रही हैं, उसको क्या जवाब देंगी. 

यहां खेसारी ने काजल राघवानी के साथ अक्षरा सिंह का भी बिना नाम लिए बात की और कहा कि नाम लेने लायक नहीं हैं वो. 

एक वक्त अक्षरा खेसारी की बहुत फेवरेट एक्ट्रेस हुआ करती थीं, जब वो बेहतर थे तो दुनिया ने बेहतर बताया आज बेहतर नहीं हैं तो मैं भी क्यों बोलूं?

पूछे जाने पर कि क्या खेसारी का मन भर गया है? वो बोले- मन भरता है किसी चीज से, मैं काम करने वाला आदमी हूं. मेरा काम से कभी मन नहीं भरता हैं.