1 नवंबर को देशभर में धूमधाम से करवाचौथ का त्योहार मनाया गया. भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने भी वाइफ सुरभि तिवारी के करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीर में मनोज तिवारी की वाइफ अर्द्घ देकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हुई दिख रही हैं.
लाल साड़ी, हाथों में मेहंदी और चूड़ियां में सुरभि बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने ओपन हेयर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
वहीं मनोज तिवारी पीच कलर के कुर्ते में काफी जच रहे हैं. फोटो में सुरभि छन्नी में दिया रखकर अपने हसबैंड का दीदार करती दिखीं.
सुरभि और मनोज तिवारी की मुस्कान इनकी मोहब्बत को बखूबी बयां करती दिख रही है.
फैंस कपल की तस्वीरें देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा- गजब जोड़ी है. दूसरे ने लिखा- बहुत प्यारा कपल है. कई फैंस ने कहा कि ये दोनों एक-दूसरे को कंप्लीट कर रहे हैं.
मनोज तिवारी के अलावा भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे ने भी करवाचौथ पर तस्वीर शेयर कर फैंस को त्योहार की बधाई दी.
फोटो में आम्रपाली रेड साड़ी में दुल्हन की तरह सजी नजर आईं. एक्ट्रेस की तस्वीर पर फैंस ने कमेंट करते हुए कहा कि आपने किसके लिए व्रत रखा?
करवाचौथ पर रवि किशन भी अपनी वाइफ प्रीति किशन के साथ पूजा करते दिखाई दिए. कपल ने साथ मिलकर करवाचौथ का त्योहार मनाया. रवि किशन और प्रीति की जोड़ी को देखकर बस यही कह सकते हैं कि इन्हें किसी की नजर ना लगे.