'अर्धांगिनी है', आम्रपाली से दूसरी शादी कर चुके हैं निरहुआ? सामने आया रिश्ते का सच

24 FEB 2024

Credit: Youtube

अभी तक तो आप भोजपुरी सिनेमा के स्टार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव के आम्रपाली संग अफेयर की ही चर्चा सुनते थे. दोनों अक्सर साथ ही दिखाई देते थे. 

शादी कर चुके हैं निरहुआ-आम्रपाली

दोनों को साथ में देख फैंस इनके शादी करने की दुआएं मांगते दिखते थे. हर किसी को चाह रहती कि कब निरहुआ और आम्रपाली एक होंगे. 

लेकिन आपको बता दें, ऐसा हो चुका है. निरहुआ आम्रपाली से पहले ही गुपचुप तरीके से शादी रचा चुके हैं. और अब उनकी पोल खुल गई है. 

एक्टर की पोल खोल जगतगुरु रामभद्राचार्य ने की. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कपल एक साथ पहुंचा था. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

जहां दोनों जगतगुरु रामभद्राचार्य से मिले और उनका आशीर्वाद लिया. बातचीत में उन्होंने निरहुआ से उगलवा ही लिया कि वो आम्रपाली से शादी कर चुके हैं. 

जगतगुरू बोले- ये इतना बदमाश है, ये तुम्हारी बहन है, तुमने इसी को अर्धांगिनी बना लिया. क्यों किया ऐसा. गड़बड़ हो गई क्या?

जवाब में निरहुआ ने भी कबूल करते हुए कहा- बहन नहीं रही अब गुरुजी. फिर आम्रपाली की तरफ देखते हुए बोले- काहे झूठ बोल रही हो बताओ. अर्धांगिनी बन गई है. 

इस दौरान वहां मौजूद आम्रपाली ने काफी कोशिश की फोटो खिंचवाने के नाम पर बात को टालने की, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.   

बता दें, निरहुआ पहले से शादीशुदा हैं. पत्नी मनसा देवी से उनके दो बच्चे भी हैं. उनके तलाक की अभी तक कोई खबर नहीं है.