हार से टूटे भोजपुरी स्टार पवन सिंह, पत्नी ने बढ़ाई हिम्मत, बोलीं- अभी सब कुछ नहीं हारे...

4 JUNE 2024

Credit: Instagram

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की लोकसभा चुनाव में हार हुई, लेकिन पत्नी ज्योति ने उनका हाथ थामे हुए हैं. 

पवन की शिकस्त

ज्योति ने पवन सिंह के साथ एक फोटो शेयर की और बताया कि हारने के बावजूद उनकी इच्छाशक्ति में कोई कमी नहीं आई है. 

ज्योति ने लिखा- क्या हुआ जो मैदान हार गए. अभी सब कुछ नहीं हारे. "वो अदम्य साहस और इच्छाशक्ति अभी भी है.

ज्योति ने लिखा- क्या हुआ जो मैदान हार गए. अभी सब कुछ नहीं हारे. "वो अदम्य साहस और इच्छाशक्ति अभी भी है.

ज्योति की इन बातों से फैंस भी सहमत हैं. कमेंट कर यूजर्स एक्टर की हिम्मत बढ़ा रहे हैं. 

फैंस ने लिखा- पवन सिंह भैया जिंदाबाद थे और जिंदाबाद रहेंगे. हमें अब भी आप पर पूरा गर्व है. 

वहीं कुछ और ने पवन की हार को विकास की हार बताया और लिखा- विकाश हार गया, लेकिन उनके फैंस आज भी उनके साथ हैं.

बता दें, बीजेपी से निकाले जाने के बाद पवन सिंह बिहार के काराकाट सीट से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे थे.

उनका मुकाबला एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन के राम कुशवाहा से था. इस त्रिकोणिय मुकाबले में उन्हें जीत हासिल नहीं हुई. 

पवन उपेंद्र कुशवाहा से1 लाख 5 हजार 858 वोटों से हार गए हैं. उन्हें 2 लाख 74 हजार 723 वोट मिले हैं.