5 Jun 2024
Credit: Instagram
पावर स्टार पवन सिंह को लोकसभा चुनाव 2024 में हार मिली है. बिहार की काराकाट सीट पर वो जीत नहीं पाए.
चुनावी हार के बाद इंटरनेट पर पवन सिंह को लेकर कई सारी चीजें कही जा रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक अनसीन वीडियो शेयर किया गया है.
ये वीडियो चुनावी रैली के दौरान का है. रैली के दौरान पवन सिंह अपनी बुर्जुग फैन से कहते हैं कि 'आशीर्वाद दीजिए माई.'
जवाब में बुजुर्ग महिला कहती है कि 'खुश रहो भगवान करे हीरो से जीरो बन जाओ.'
पवन सिंह हाथ जोड़कर माई की दुआ लेने के लिये खड़े थे, लेकिन अंजाने में उन्हें हार की दुआ मिल गई.
भोजपुरी पावर स्टार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स का कहना है कि पवन सिंह को इन्हीं माई की बात लग गई है.
खैर, पवन सिंह चुनाव जरूर हारे हैं, लेकिन उनका हौसला नहीं टूटा है. उन्होंने हार के बाद एक पोस्ट शेयर करके फैन्स का शुक्रिया किया.
पावर स्टार ने कहा कि 'हार तो क्षणिक है, हौसला निरंतर रहना चाहिए. हम तो वो हैं जो विजय पथ पर गर्व नहीं करते.'