7 JUNE 2024
Credit: Instagram
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह का एक नया वीडियो पत्नी ज्योति सिंह ने शेयर किया है, जहां वो उनकी मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं.
दोनों के बीच खूब प्यार झलक रहा है. पवन बार बार पत्नी ज्योति की मांग भर रहे हैं. वीडियो शेयर कर पत्नी ने लिखा- जान.
ये वीडियो देख फैंस बेहद खुश हो रहे हैं. अपने सुपरस्टार की जोड़ी को बेस्ट बताते हुए, बने रहने की दुआ मांग रहे हैं.
लेकिन वहीं कुछ ये सवाल भी उठा रहे हैं कि अचानक ये परिवर्तन कैसे हुआ? जो कुछ वक्त पहले कोर्ट में एक दूसरे के सामने थे वो साथ कैसे आए?
दरअसल पवन सिंह का पत्नी ज्योति सिंह से तलाक का केस कोर्ट में चल रहा था. पत्नी ने उनपर मारपीट, टॉर्चर और अबॉर्शन जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.
पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी 6 मार्च 2018 में हुई थी, लेकिन 2022 में ज्योति अपने मायके चली गईं और पवन के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
लेकिन फिर अचानक दोनों कई सुनवाई के बाद साथ में चुनाव प्रचार करते दिखाई देने लगे. ज्योति के इंस्टाग्राम पर कपल की प्यारभरी फोटोज भी शेयर हुईं.
ऐसे में यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि क्या पवन ने ज्योति से सुलह चुनाव की वजह से किया? अब इसका जवाब तो खुद एक्टर ही दे सकते हैं.
ज्योति सिंह पवन की दूसरी पत्नी हैं. इससे पहले एक्टर की शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी, लेकिन 3 महीने बाद ही उन्होंने सुसाइड कर लिया था.
बता दें, पवन सिंह ने बिहार के काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन उनकी हार हुई. पत्नी ज्योति ने उनका हर मोड़ पर साथ दिया.