23 SEPT
Credit: Social Media
अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम हैं. उनके प्रोग्राम में हर बार चाहनेवालों की लंबी कतारें लग जाती हैं. फैंस उनके दीदार के लिए दीवाने रहते हैं.
अब यूपी में आजमगढ़ महोत्सव के आखिरी दिन फेमस सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से तहलका मचा दिया.
सिंगर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी परफॉर्मेंस के वीडियो भी शेयर किए हैं, जिसमें वो धमाकेदार परफॉर्मेंस देती हुई दिखाई दे रही हैं.
लेकिन परफॉर्मेंस शुरू होने के कुछ देर बाद ही कार्यक्रम में मौजूद भीड़ ने वहां पर जमकर हंगामा कर डाला. दरअसल, एक्ट्रेस की करीब से झलक पाने को लोग एक दूसरे से आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे और फिर इस तरह धक्का-मुक्की शुरू हो गई.
एक समय पर भीड़ को संभालना हर किसी के लिए मुश्किल हो गया. अक्षरा सिंह की परफॉर्मेंस के दौरान भीड़ ने जूते-चप्पल फेंकने शुरू कर दिए.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोगों ने चप्पल-जूतों के साथ पानी की बोतलें तक फेंकी. साथ ही वहां की कुर्सियां भी तोड़ डालीं.
मामला बिगड़ता देख पुलिस को लाठी चार्ज करके लोगों को वहां से निकालना पड़ा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस भीड़ को काबू में करती दिखाई दे रही है.
बताया जा रहा है कि हालात बेकाबू होने पर अक्षरा सिंह गुस्से में स्टेज छोड़कर चली गईं और उत्सव को बीच में ही रोक दिया गया. फिर मामला संभलने के बाद एक्ट्रेस ने दोबारा से परफॉर्मेंस शुरू की.
बता दें कि इससे पहले भी अक्षरा सिंह के प्रोग्राम में बवाल हो चुका है. इससे पहले जौनपुर में आयोजित एक उत्सव में लोगों ने खूब हंगामा किया था.