18 DEC 2024
Credit: Instagram
अक्षरा सिंह-पवन सिंह का अफेयर एक बहुत ही बुरे नोट पर आकर खत्म हुआ था, अक्षरा ने पवन पर मारपीट के भी आरोप लगाए थे.
इसके बाद अक्षरा को भोजपुरी इंडस्ट्री से बायकॉट कर दिया गया था. सिंगर-एक्ट्रेस ने इस पूरे इंसीडेंट पर बात की थी और बताया था कि कैसे पवन उन्हें प्रताड़ित करते थे.
अक्षरा से जब पूछा गया कि पवन सिंह हाथ उठाते थे कभी, तो वो बोलीं- बहुत बार, एक बार तो मैं मरते-मरते भी बची थी. बंद कमरे में पीटते थे.
वो बुरा वक्त जहन में अब भी आता है तो मैं कांप उठती हूं. बिना बात के भी माफी मांगना होता था. क्योंकि माफी मांगने से ईगो सैटिस्फाइड होता है.
कैसे माफी मांगो तो पैर पर पूरा गिरकर माफी मांगो, नॉर्मल नहीं पैर पर पूरा गिरकर माफी मांगो, कान पकड़ कर सॉरी बोलो- हमसे अब ये गलती नहीं होगी.
तो मैं कान पकड़कर कहती थी- हां मुझसे गलती नहीं होगी, आज के बाद नहीं होगा, माफ कर दीजिए. एयरपोर्ट पर ऐसा क्यों किया, दूसरी सीट पर क्यों बैठी? ये गलतियां होती थी.
अक्षरा ने कहा कि मैं उनकी रखैल बनकर नहीं रह सकती थी. पूरा कांड होने के बाद मेरे पिता ने मुझे बुलाकर कहा कि तुम्हें नशा करना है, कर लो.
अंदर रूम में जाकर फांसी लगाना है लगा लो, अभी जो करना है कर लो, क्योंकि आज के बाद मैं ऐसा कुछ नहीं देखना चाहता कि इसने-उसने ये कहा तो डिप्रेशन में चली गई.
अब ये यहीं खत्म नहीं होगा, बहुत कुछ देखना, सुनना पड़ेगा, अगर नहीं झेल सकती तो अभी ही कदम उठा लो. उन्होंने मुझे जिस तरह से समझाया ना मैं और स्ट्रॉन्ग हो गई. मुझे मेरे परिवार से हिम्मत मिली.