1 Sept 2024
Credit: Instagram
अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार हैं. भोजपुरी के अलावा अक्षरा हिंदी और पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ रही हैं.
वहीं अब सोशल मीडिया पर उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है.
वीडियो में एक्ट्रेस ऑरेंज एंड पिंक कलर के लहंगे में नजर आ रही है. अचानक से उन्हें दुल्हन के जोड़े में देखकर फैन्स सरप्राइज हैं.
इतना ही नहीं, अक्षरा के साथ मिलिंद गाबा और सुयश राय भी दिखाई दे रहे हैं.
अक्षरा, मिलिंद के गले से लिपटकर रो रही हैं. वहीं पीछे से सुयश की आंखों से भी आंसू छलकते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि अक्षरा ने गुपचुप शादी रचा ली है और उनकी विदाई हो रही है. पर असल में ऐसा नहीं है.
ये क्लिप अक्षरा के म्यूजिक वीडियो की है, जिसे मिलिंद गाबा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यानी आपकी फेवरेट अक्षरा ने शादी नहीं की है. ये क्लिप सिर्फ मस्ती में अपलोड की गई है.