22 Sep 2024
Credit: Amrapali Dubey
भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में बहन आकांक्षा दुबे के पॉडकास्ट में आम्रपाली ने पर्सनल लाइफ को लेकर बात की.
आम्रपाली ने बताया कि एक समय उनकी जिंदगी में ऐसा आया था, जब वो 100 किलो की थीं. फिर उन्होंने वजन कम किया. लोग बॉडीशेम करने के साथ उनके मोटापे का भी मजाक उड़ाते थे.
आम्रपाली ने कहा- मैं अगर वजन कम करूंगी तो अपनी मर्जी से करूंगी, किसी के कहने से नहीं करूंगी. मैं अपने बाप कि नहीं सुनती किसी और की क्या सुनूंगी.
"देखिए, मैं अपने शरीर से बहुत प्यार करती हूं. ये मुझे दिक्कत नहीं देता है. मुझे डायबिटीज नहीं है, मुझे थायराइड की समस्या नहीं है."
"मैं अपना वजन इसलिए कम करना चाहती हूं, क्योंकि ये तकलीफें मुझे जीवन में कभी न हों. अगर किसी को लगता है कि उसके पैरामीटर में मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर फिट नहीं बैठती हूं तो मुझे फर्क नहीं पड़ता है."
"जो फिट बैठ रही है, उनको कास्ट कर लीजिए. बहुत लोग हैं जो इंडस्ट्री में काम करने के लिए मरे जा रहे हैं. दिल खोलकर उनका वेलकम करती हूं."
"उन लोगों से काम कराइए. आपके ब्यूटी स्टैंडर्ड में फिट होने वाली लड़कियां हैं, वैसी बहुत सी लड़कियां अपने घर से निकलकर संघर्ष कर रही हैं. प्लीज उन्हें कास्ट कीजिए. मैं सच में उन्हें काम करते देखना चाहती हूं."