शादी करने वाली हैं आम्रपाली, निरहुआ को दिया धोखा? बोलीं- दुनिया को पता चले...

15 SEPT

Credit: Credit Name

भोजपुरी सिनेमा की स्टार आम्रपाली 37 साल की हैं. उनकी फिल्मों से ज्यादा शादी और निरहुआ संग अफेयर को लेकर काफी चर्चा होती है.

आम्रपाली करेंगी शादी

पिछले दिनों खबर आई थी कि आम्रपाली भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ के साथ सात फेरों के बंधन में बंध चुकी हैं. 

वहीं अब उनका कहना है कि जब वो शादी करेंगी तो चुपचाप नहीं बहुत ग्रैंड करेंगी. तो क्या वो निरहुआ से रिश्ता तोड़ चुकी हैं? अब यूजर्स तो कुछ ऐसा ही मान रहे हैं. 

आम्रपाली ने हाल ही में अपनी शादी के सवाल पर जवाब दिया और कहा- मैं शादी करूंगी तो ऐसे करूंगी जिससे पूरी दुनिया को पता चले. 

मुझे लगता है अनंत अंबानी जी से एक दो ज्यादा ही फंक्शन्स करूंगी कम तो बिल्कुल नहीं करूंगी. इसका खर्चा किडनी से नहीं आंख भी निकल जाएगी.

बता दें, कुछ वक्त पहले आम्रपाली निरहुआ के साथ जगतगुरु रामभद्राचार्य से मिलने पहुंची थीं. जहां गुरुजी ने उनकी शादी की पोलखोल की थी. 

गुरुजी ने कहा था- ये इतना बदमाश है, ये तुम्हारी बहन है, तुमने इसी को अर्धांगिनी बना लिया? क्यों ऐसा किया. गड़बड़ हो गई क्या?

जवाब में निरहुआ ने भी कबूल किया था- बहन नहीं रही अब गुरुजी. आम्रपाली को देख आगे कहा- काहे झूठ बोल रही हो, बताओ. अर्धांगिनी बन गई है. 

हालांकि आम्रपाली ने इस बीच इन बातों को टालने की खूब कोशिश की थी, पर हो नहीं पाया था. अब एक्ट्रेस का नया स्टेटमेंट देख यूजर्स मान रहे हैं कि आम्रपाली ने निरहुआ से मूव-ऑन कर लिया है.