26 NOV
Credit: Instagram
भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस डिंपल सिंह आज स्टार हैं. लेकिन करियर में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें घरवालों के ताने, आलोचना झेलनी पड़ी.
पर डिंपल को तो फेमस होना था. अचानक से उनका एक डांस वीडियो यूट्यूब पर वायरल हुआ. उस गाने के 100 मिलियन प्लस व्यूज हैं. डांस वीडियो के पीछे की कहानी डिंपल ने बताई है.
एक पॉडकास्ट में सिंगर ने बताया वो गाना खेसारी का था. हम छठ का गाना शूट कर रहे थे. खेसारी ने रूम में गाना बजाया, सभी मस्ती कर रहे थे. मैं भी डांस कर रही थी.
तभी खेसारी ने मुझे रोका और मेरी टी-शर्ट ऊपर कर गांठ बांध दी. फिर डांस करने को कहा और वो वीडियो बनाने लगे.
पता नहीं, उन्होंने टी-शर्ट क्यों ऊपर करवाई. वो सीनियर एक्टर थे. मेरे लिए खेसारी लाल यादव बड़ा नाम था. दिमाग में चल रहा था अगर फैमिली देखेगी तो क्या बोलेगी.
लेकिन खेसारी ने कहा- नहीं, नहीं बेटा तुम करो, देखना अच्छा लगेगा. ये तुम्हारे जीवन का ऐसा वीडियो होगा जो वायरल होगा. ऐसा तुमने कभी सोचा नहीं होगा.
मुझे भी वायरल होना था. तो मैं डांस करने लगी. उसे यू्ट्यूब पर पहले ही दिन 10 मिलियन व्यूज आए. फैमिली ने वीडियो देखा तो गुस्सा किया.
घरवालों ने कहा- तुम तो घर की इज्जत ले डूबी. क्या कर रही हो तुम. मैंने खेसारी से वीडियो डिलीट करने को कहा. लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
मुझे समझाया कि इंडस्ट्री में आई हो तो कदम पीछे मत हटाओ. ये समझो कि जीवन में कुछ अच्छा ही होने वाला है. पर फैमिली काफी समय तक नाराज रही.
हालांकि आज हालात बदले हैं. डिंपल के भाई और परिवार ने उनके प्रोफेशन को एक्सेप्ट कर लिया है. डिंपल कई फिल्मों और म्यूजिक एलबम में दिखी हैं.